विवाद को ले छठ घाट पर भिड़े दो गांव के लोग, पत्थरबाजी में आधा दर्जन घायल

0
aapsi vivad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के स्थानीय थाना क्षेत्र के मलिक टोला व छोड़का रोहड़ा गांव के लोगों के बीच छठ घाट पर जनरेटर के लाइट व पूर्व की बात को लेकर बुधवार की सुबह विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों गांव के लोगों द्वारा एक दूसरे पर लाठी, डंडा व ईंट पत्थर फेंका गया। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि आधा दर्जन के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना रही। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की नियंत्रित करते हुए घायलों का अपनी देखरेख में स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया। मामले में दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मारपीट में मलिक टोला गांव निवासी श्रीभगवान यादव एवं सुदीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जबकि छोटका रोहड़ा गाव निवासी बलिराम प्रसाद एक अन्य घायल है। घायल श्रीभगवान यादव और सुदीश कुमार ने बताया कि मालिक टोला और छोटका रोहड़ा के बीच मलिक टोला गांव स्थित शिव मंदिर के पास छठ घाट पर दोनों गांवों के लोग वर्षों से छठ पूजा करते आ रहे हैं। मंगलवार की रात छठ घाट पर हमलोगों द्वारा जनरेटर लाइट की व्यवस्था की गई थी। घाट पर छोटका रोहड़ा गांव निवासी बलिराम प्रसाद, रवींद्र प्रसाद,विश्वजीत प्रसाद, विपिन कुमार, चंचल कुमार, अपने अन्य सहयोगियों के साथ शराब के नशे में आए और जनरेटर बंद कर उसमें डाले गए 10 लीटर डीजल और दस कुर्सी, दो सौ मीटर बिजली का तार लेकर चले गए।aapsi marpit इसकी सूचना पुलिस को मंगलवार की रात दी गईं। बुधवार की सुबह अर्घ्य देने के समय छोटका रोहड़ा गांव के उक्त सभी लोग छठ घाट पर आकर अर्घ्य देने के लिए तालाब में खड़ी महिलाओं के समक्ष पटाखे छोड़ने गले। ग्रामीणों ने बताया की इसकी सूचना बड़हरिया पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इसके बाद हम सभी ने उनलोगों को समझाने का प्रयास किया तो सभी लाठी डंडे से वार करने लगे। जिसमें श्रीभगवान यादव, सुदीश का सिर फट गया । वहीं छोटका रोहड़ा गाव के बलिराम प्रसाद को भी चोट लगी। इसके बाद दोनों तरफ से ईंट पत्थर फेंके गए। जिससे छठ घाट पर कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई। मामले में दोनों पक्षों ने थाना में एक दूसरे के खिलाफ आवेदन दिया है। जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मलिक टोला के श्रीभगवान यादव और छोटका रोहड़ा के बलिराम प्रसाद ने आवेदन दिया है, जांच कर कार्रवाई की जा जाएगी। वहीं दूसरी तरफ योगापुर व मुसेहरी के गांव के लोगों के बीच भी छठ घाट पर विवाद हुआ था। हालांकि इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali