सिवान: मतगणना की चर्चा में जुटे लोग, हार-जीत का आकलन शुरू

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में छठे चरण में 25 मई को हुए लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार की सुबह आठ बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गिनती होगी। मतगणना की पूर्व संध्या परिणाम को लेकर लोगों में खूब चर्चा हुई। चौक-चौराहों, चाय-पान की दुकानों तथा चौपालों पर हार-जीत की चर्चा के बीच सरकार बनाने तक की बात सुनने को मिली। वहीं शहर से लेकर गांव तक के मिठाई दुकानदार भी इस अवसर को खूब भुनाने की तैयारी में दिखे।कई दुकानदारों ने बताया कि इस बार लड्डू की मांग सबसे ज्यादा है इसलिए लड्डू बनाने को लेकर तैयारी की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुबह में ही लड्डू को बना कर दुकान में रखकर इसकी बिक्री की जाएगी। मिठाइयों में लड्डू के अलावा अन्य भी कई तरह की मिठाइयां हैं लेकिन लड्डू की मांग सबसे ज्यादा होती है। महाराजगंज शहर के पन्नालाल मिठाई दुकानदार, बिजली मिठाई दुकानदार, राजधानी मिठाई दुकानदार, अजय मिष्ठान भंडार आदि का कहना है कि हमलोग इस अन्य दिन की अपेक्षा ज्यादा मिठाई बना रहे हैं ताकी चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थक खरीदारी कर सकें। इधर मंगलवार को पूरे दिन टीवी के आगे बैठकर परिणाम देखने को लोग उत्सुक हैं। टीवी चैनलों व माेबाइल मीडिया पर सातवें चरण के मतदान समापन के बाद आए रुझान को लेकर बहस शुरू है।