सिवान: विजयलक्ष्मी ने 92 हजार से अधिक मतों से हिना शहाब को हराया

0

परवेज अख्तर/सिवान: 18 सिवान संसदीय लोकसभा सीट के लिए सांसद बनने को ले 25 मई को हुए मतदान के लिए मंगलवार को मतगणना हुई। सामान्य प्रेक्षक सह भारत प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हौलियनलाल गुइते व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की देखरेख में सबसे पहले पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गिनती हुई। इसके बाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा में इवीएम में पड़े मतों की गिनती की गई। इसमें सबसे पहले जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती हुई। इसके बाद बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती हुई। देर शाम तक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब को 92 हजार 857 मतों से हरा दिया और सिवान की सांसद बन गईं। इस दौरान विजय लक्ष्मी का वोटिंग प्रतिशत 38.73 रहा वहीं हिना शहाब का 29.42 रहा। ईवीएम में पड़े वोटों की 23 चक्र की गिनती में विजयलक्ष्मी देवी को जहां कुल 386508 मत प्राप्त हुए। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब 293651 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। जबकि राजद उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी 198823 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इनका वोटिंग प्रतिशत19.92 रहा। इधर मतगण्ना के क्रम में शुरू से ही जदयू उम्मीदवार विजयलक्ष्मी देवी बढ़त बनाई रही। इस प्रकार जदयू उम्मीदवार विजयलक्ष्मी देवी ने जीत हासिल कर लिया। जानकारी के अनुसार 18 सिवान लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी रण में थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

14 टेबल पर 23 चक्र में हुई वोटों की गिनती :

 

WhatsApp Image 2024 06 04 at 21.23.36

शहर के डीएवी पीजी कालेज में विधान सभावार बनाए गए मतगणना केंद्र में निर्धारित समय से आधा घंंटे विलंब से यानी सुबह साढ़े आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई। इसके बाद 14-14 टेबल पर इवीएम में पड़े मतों की गिनती 23 चक्र में पूरी कर ली गई।

कुछ समर्थकों में दिखी खुशी तो किसी में रहा हार का गम :

WhatsApp Image 2024 06 04 at 21.23.38 2

मतगणना की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बढ़त बनाने के कारण जहां जदयू उम्मीदवार के समर्थकों में खुशी व्याप्त थी। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब व राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी के समर्थकों में हार को लेकर गम दिखा। इसके अलावा भारतीय लोक नायक पार्टी के संजय कुमार साह, निर्दलीय उम्मीदवार देवकांत मिश्रा, महेंद्र सिंह उर्फ महेंद्र राय, डा. रविंद्र नाथ शुक्ला प्रतीक्षालय में बैठकर प्रत्येक चक्र का रुझान ले रहे थे।