सिवान: करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुई पोस्टल बैलेट की गिनती

0

आठ बजे से होनी थी पोस्टल बैलेट की गिनती, नौ

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। सामान्य प्रेक्षक सह भारत प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हौलियनलाल गुइते व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय से आधा घंटा विलंब से सबसे पहले पोस्टल बैलेट से डाले गए वोटों की गिनती शुरू हुई। हालांकि देर शाम तक पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की घोषणा नहीं की गई थी। इस संबंध में बताया गया कि पोस्टल बैलेट को एकत्रित कर बंडल बनाकर उनको स्कैनर से स्कैन करते हुए वोटों की गिनती की गई। बता दें कि पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह आठ बजे से होनी थी और पहला परिणाम नौ बजे आने थे लेकिन परिणाम साढ़े नौ बजे के बाद आए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

11.45 बजे पहले चरण के मतगणना की हुई घोषणा :

शहर के डीएवी कालेज के इग्नू भवन में 105 सिवान सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र व 107 दरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए मतों की गिनती हुई। वहीं 106 जीरादेई, 109 दारौंदा व 110 बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती डीएवी कालेज के एमपी लैंड्स भवन की गई। जबकि 108 रघुनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना डीएवी कालेज के सोशल साइंस भवन में हुई। उम्मीदवारों को मिले वोटों के पहले राउंड की घोषणा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर की गई। वहीं शाम चार बजे तक मात्र सात राउंड की गिनती हो पाई थी।