हसनपुरा में पांच दिनों से बिजली गुल, विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: नगर पंचायत हसनपुरा के वार्ड संख्या 12 व 09 में पांच दिनों से बिजली गुल है को लेकर गुरुवार को नगरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। जहां बड़ी संख्या में नगरवासी ने एमएच नगर थाना के समीप पहुंच लगे ट्रांसफार्मर के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पांच दिनों से ट्रांसफार्मर फूंक चुका है। इसकी जानकारी भी विभाग को दी जा चुकी है। बावजूद उक्त वार्ड में पांच दिनों से बिजली गुल है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण राजन तिवारी, बुलेट अली, बदरे आलम, मनु शर्मा, रवि तिवारी, सचिन पटवा, महेंद्र शर्मा, बिट्टू अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, बिक्की शर्मा, मोहम्मद हुसैन, दिलशाद अली, चांद अली, राकेश राम, सुरक्षा शर्मा, विशाल शर्मा, अली हुसैन, जावेद आलम, युवराज शर्मा, रवि अग्रवाल, दयाशंकर छोटे, रामसुंदर शर्मा, कन्हैया पटवा, मुन्ना शर्मा सहित अन्य ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाने की मांग भी की।

प्रदर्शन कर रहे नगरवासियों ने बताया कि इस 63 केवीए ट्रांसफार्मर पर करीब 200 उपभोक्ताओं का कनेक्शन है। कभी जर्जर तार टूट कर गिरते रहता है, तो कभी ट्रांसफार्मर से धुंआ निकल आता है। जिसके कारण बिजली में अघोषित कटौती के साथ-साथ लोगों में डर का माहौल बना रहता है, कहि बड़ी हादसा न हो जाए। इतना ही नही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जेई पर भी आरोप लगाया कि जेई फोन रिसीव नही करते है। इस मामले में जब हसनपुरा जेई सतीश कुमार से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।