मैरवा में युवक की हत्या कर झरही नदी तट पर फेंका

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा धाम स्थित विद्युत वितरण उपकेंद्र के निकट झरही नदी तट पर गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी उमेश गोड़ के पुत्र दिलीप गोड़ के रूप में हुई। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।बताया जाता है कि युवक पांच जून की सुबह से ही घर से गायब था। उसके सिर पर चोट के निशान थे। मैरवा धाम स्थित पावर हाउस के निकट झरही नदी तट पर पड़े एक युवक के शव पर ग्रामीणों की नजर पर पड़ी। धीरे-धीरे वहां ग्रामीणों भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह पुलिस के साथ पहुंच घटना की जानकारी ली। मृतक के सिर पर चोट के कई निशान थे, जिसे देख लग रहा था कि उसकी हत्या पीट कर की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस शव के पहचान के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के स्वजन समेत आसपास के लोगों से पूछताछ की। मृतक के स्वजनों ने बताया कि दिलीप पांच जून की सुबह घर से निकला था। देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो वे चिंतित होकर उसे ढूंढने निकले। काफी ढूंढने के बावजूद रात में उसका कोई सुराग नहीं लग सका। उसके कुछ साथियों से भी संपर्क कर उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ नहीं पता चला। इस दौरान गुरुवार की सुबह उन्हें झरही नदी तट पर एक युवक का शव होने की जानकारी मिली। जब वे वहां पहुंचे तो शव की पहचान दिलीप गोड़ के रूप में हुई। इसके बाद स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। वहीं आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि समाचार प्रेषण तक मृतक के स्वजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस घटना की जांच कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है।