परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज व दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को नवगठित पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं के संचालन पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान अनुपस्थित पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की गई। जानकारी के अनुसार महाराजगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख बच्ची देवी बैठक की अध्यक्षता में बैठक हुई। बीडीओ सह पंचायत समिति के ईओ डा. रवि रंजन ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास से संबंधित नई योजनाओं की प्रविष्टियों पर चर्चा की गई। साथ ही 15वें वित्त आयोग से प्रस्तावित योजनाओं व कार्यों की अनुशंसा की गई, इसके बाद पंचायतों में योजनाओं को लिया जाएगा। बैठक में बीईओ राजकिशोर उपाध्याय, बीपीआरओ गोल्डी कुमारी, उपप्रमुख योगेंद्र राय, मुखिया आलोक सिंह, शेषनाथ सिंह, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र मिश्रा, मुकेश मांझी, मुन्ना ठाकुर आदि उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन सभागार में प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मनरेगा विभाग द्वारा कार्य वितरण में पक्षपात करने को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने हंगामा किया। इस दौरान प्रमुख ने पदाधिकारियों पर पंचायत जनप्रतिनिधियों का काल करने पर मोबाइल रिसीव नहीं करने का भी आरोप लगाया। साथ ही बैठक में कई पदाधिकारियों के अनुपस्थिति पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। बीडीओ सह कार्यपालक अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमूल्य नवीन ने सदन को योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सभी राशनकार्ड धारकों को समय सीमा के अंदर इसके लिए जागरूक करने में सहयोग करें। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवजी महतो ने कहा कि विभागीय निर्देश पर भवनहीन विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में समाहित करने की प्रक्रिया चल रही है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने बीज वितरण संबंधी जानकारी सदन को दी। राजस्व अधिकारी स्वर्णिम कुमारी ने कहा कि कोई भी समस्या हो सीधे संपर्क करें, जिसका समाधान शीघ्र किया जाएगा। वहीं सदस्यों ने पशु भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी पर क्षेत्र में सुचारू रूप से भ्रमण नहीं करने का आरोप लगाया। प्रमुख ने पिछले बैठक की समीक्षा करते हुए सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित पर चर्चा की। बैठक में उप प्रमुख हरेश यादव, बीपीआरओ कुमार कार्तिकेय, प्रशिक्षु बीडीओ जूही कुमारी, भ्रमण शील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिशंकर सिंह, सीडीपीओ उषा सिंह, बीडीसी किरण देवी, मुखिया रामकृष्ण सिंह काका, निरंजन सिंह, मीरा देवी, नईमुल हक सिद्दीेकी, मंसूर अंसारी, मो. सरफुद्दीन आदि उपस्थित थे।