पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जीवन यादव पर लगा आरोप
✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
नगर परिषद के कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार ने जीवन यादव पर गाली गलौज करते हुए दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 17 अगस्त को व कार्यालय में कार्य कर रहा थे। इसी दौरान जीवन यादव पहुंचे और प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह के द्वारा मुझे सभापति के कक्ष में बुलाया गया। जब मैं वहां पहुंचा तो वे गाली-गलौज करना शुरू कर दिए। मेरे विरोध करने पर उनके द्वारा धक्का मुक्की की गई, इस दौरान वहां गिर पड़ा। इसके बाद मुझसे कार्यपालक पदाधिकारी का डिजिटल हस्ताक्षर वाला डोंगल छीन लिया गया।
साथ ही सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से अपने खाता में पच्चास लाख रूपये हस्तांतरित करने हेतु दबाव दिया गया तथा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस संबंध में जीवन यादव ने कहा कि ये सारी बातें मनगढंत व बेबुनियादी हैं। कार्यपालक पदाधिकारी को स्वयं इसकी जांच करा लेनी चाहिए। बताया कि कोई भी कर्मी तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर प्रतिनियुक्त नहीं रह सकता है और रंजीत कुमार लगभग सात साल से अधिक समय से आसीन हैं।वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि सीसी कैमरे की फुटेज की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।