धान कटिंग का पदाधिकारियों ने लिया जायजा

0
dhan katni

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर तथा लकड़ी नबीगंज प्रखंड में गुरुवार को पदाधिकारियों की उपस्थिति में धान की क्राप कटिंग की गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने उत्पादन स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर प्रखंड के करसर गांव में गुरुवार को जिला कृषि विभाग के आदेश पर स्थानीय सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीधर पांडेय की देख रेख में धान की क्रॉप कटिंग की गई। पंचायत किसान सलाहकार नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि किसानों द्वारा बोई गई धान फसल की लंबाई-चौड़ाई मापी गई। उसके बाद 10 × 5 मीटर में खेत की कटिंग कराई गई। क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया मोबाइल एप के माध्यम से कराया गया। कटिंग के बाद मौके पर मौजूद किसानों के बीच वजन भी किया गया, जिसमें हरा दाना 10 किलो 130 ग्राम पाया गया। सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि धान में नमी के कारण क्रॉप कटिंग किया गया। धान की अभी असली वजन सुखाने के दस दिन बाद तौल किया जाएगा। इस तरह सभी पंचायतों में इसी तरीके से कटिंग कराई जाएगी। इस दौरान किसानों को पटवन आदि की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रखंड कृषि समन्वयक डॉ. शंकर शर्मा, अगस्त प्रकाश सिंह, अरुण कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, किसान सलाहकार अमरेंद्र पांडेय, किसान बैजनाथ सिंह, रामसूरत शर्मा, अनिल सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे। वहीं लकड़ी नबीगंंज प्रखंड के किशनपुरा मदारपुर, पड़ौली, नरहरपुर आदि गांव के खेतों में लगे धान की फसल की कटिंग कराई गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर किसान सलाहकार सुजीत कुमार सिंह ने जांच की। इस मौके पर शिवनाथ सिंह, उमेश चौहान, राजेश्वर प्रसाद, राकेश सिंह, गुरपाल सिंह, गुड्डू पटेल आदि जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित थे।। इस मौके पर तारकेश्वर साह, प्रकाश प्रसाद, राकेश कुमार, मनोज गुप्ता, राजकुमार प्रसाद, ओम सिंह, दीपक कुमार सिंह, मुन्ना तिवारी, श्रीकांत मांझी, आशुतोष कुमार भगत समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali