लूट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

0

परवेज अख्‍तर, सिवान : बसंतपुर के सिपार टारी जीन बाबा के पास 13 मार्च को चाचा-भतीजा को चाकू मार लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। मामले में खुलासा एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि 13 मार्च को रंजन कुमार सिंह अपने चाचा ब्रजेश कुमार के साथ रात्रि नौ बजे के आसपास अपने घर लौट रहे थे। तभी सिपार जीन बाबा के पास अपाची बाइक पर सवार चार अपराधी ने इनसे लूट की घटना को अंजाम दिया था।इसके बाद अपराधियों ने दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। घटना के बाद बसंतपुर थाने में रंजन कुमार सिंह के बयान पर 13 मार्च को अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसका कांड संख्या 66/18 था। बयान में रंजन ने 13 हजार नकद एवं दो मोबाइल की लूट की बात कही थी। जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

bike

जिसमें महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात के नेतृत्व में महाराजगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, थानाध्यक्ष दारौंदा मनोज कुमार प्रभाकर, थानाध्यक्ष बसंतपुर उदय कुमार, थानाध्यक्ष जामो नौशाद आलम, थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी अमित कुमार एवं थानाध्यक्ष भगवानपुर राकेश मोहन शामिल थे। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर बसंतपुर थाने के वाजितपुर, बसांव, सिंघौली में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। गिरफ्तार अपराधी गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना के चमनपुरा वर्तमान पता बसंपतुर के बसांव के विशाल कुमार, बसंपतुर के सिंधौली के मन्नू सिंह एवं लकड़ी नबीगंज ओपी के वाजितपुर के लालू सिंह है। इस मामले में एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त समान एवं लूटे गए सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। बसंपतुर एवं भगवानपुर थाने में इनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज पहले से भी दर्ज है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में इन लोगों ने अन्य जिलों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इनलोगों ने छपरा के मशरक में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में छपरा पुलिस को भी बुलाया गया है।​

bike1