परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पूर्व से फरार चल रहे दहेज मामले में विवाहिता की हत्या के आरोपित को पकड़ कर बड़हरिया पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपित गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना के सवनही गोपालपुर गांव निवासी इकबाल अहमद बताया जाता है। गिरफ्तार व्यक्ति कई मामलों में नामजद अभियुक्त है। इसके पहले कई बार जेल भी जा चुका है। जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना के पहाड़पुर बाजार पर शुक्रवार की सुबह हत्या से नाम हटवाने की धमकी जामो थाना के आलमपुर निवासी मो. असलम के परिजनों को दे रहा था। जैसे ही असलम के परिजनों ने हल्ला शुरू किया तो पहाड़पुर बाज़ार में मौजूद लोगों ने इकबाल को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करते हुए बड़हरिया पुलिस को सौंप दिया। ज्ञात हो कि जामो थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी मो. असलम की बहन शाहिना खातून की शादी 2004 में गोपालगंज जिला के श्रीपुर ओपी के पांडेय परसा निवासी कलीम मियां के पुत्र आफताब आलम के साथ हुई थी। आफताब आलम विदेश में नौकरी करता है। इसके बाद ससुराल वाले हमेशा साहिना खातून को दहेज में बाइक और सोने की सिकड़ी के लिए प्रताड़ित करते थे और बाद में उसकी हत्या कर दी थी। मृतका साहिना के भाई मो. असलम ने बताया कि मेरी बहन का देवर मोबिन आलम 7 नवंबर 18 को मोबाइल की चोरी कर लिया, जिस पर विवाद हुआ और सभी ससुराल वाले मेरी बहन की हत्या कर शव गायब कर दिए थे। सूचना मिलने पर थाने में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी कांड का नामजद अभियुक्त मुकदमा उठाने का दबाव बना रहा था और मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मार देने की धमकी दे रहा था। बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ बड़हरिया थाना में केस दर्ज नहीं है। आलमपुर गांव निवासी मो. असलम द्वारा आवेदन दिया जाएगा तभी प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
विवाहिता की हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा पुलिस को सौंपा
विज्ञापन