परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज थानाक्षेत्र के बलिया निवासी प्रभुनाथ पांडेय ने एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। एएसपी को दिए गए आवेदन के माध्यम से पीड़ित प्रभुनाथ पांडेय ने बताया कि उनके भूमि में लगे शीशम के पेड़ को गांव के ही संतोष पांडेय, उमेश पांडेय, अमित कौशिक, मनमोहन कौशिक, मोहित पांडेय द्वारा चोरी से काट लिया गया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त पांच लोगों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई। साथ ही लकड़ी को अपने साथ जोर जबरदस्ती कर अपने साथ ले गए। जिसकी सूचना उन्होंने महाराजगंज थाने में दी। थाने को सूचना देने के उपरांत भी उक्त लोगों द्वारा मुझे व मेरे परिजनों के साथ मारपीट किया गया। जिसमें मेरे आंख में गंभीर रूप से चोट लग गई। मामले में जब मैंने थाने में आवेदन देना चाहा तो थानाध्यक्ष द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देकर मुझे थाने से भगा दिया गया। थक हारकर शुक्रवार को पीड़ित प्रभुनाथ पांडेय ने एएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। विदित हो कि घायल प्रभुनाथ पांडेय सीआइएसएफ के सब-इंस्पेक्टर से सेवानिवृत हैं। एएसपी कांतेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर की पिटाई
विज्ञापन