परवेज अख्तर, सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के भोपतपुर भरतिया गांव में काली स्थान स्थित एक विवादित जमीन पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पट्टीदारा द्वारा जबरन बेढी रखने का विरोध करने पर एक वृद्ध की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम चंद्रिका महतो (70) है। घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं। वहीं मृतक का शव देख उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्रिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में तीन लोगों को आरोपित किया गया है। मामले में बताया जाता है कि जिस जमीन पर बेढ़ी रखी जा रही थी उस पर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। पट्टीदारों द्वारा उस जमीन पर जबरन बेढ़ी रखा जा रहा था जिसका विरोध चंद्रिका महतो ने किया। तभी तू-तू मैं-मैं से बात बढ़ गई और देखते ही देखते उसके पट्टीदारों ने चंद्रिका महतो के पीठ एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद शोर गुल होने पर और आसपास के लोगों के पहुंचने के पहले तीनों लोग पूरब दिशा की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल, एसआई अनिल सिंह पहुंचकर चंद्रिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी मंदोदरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें सुग्रीम महतो, पुत्र किसान महतो और चंपा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटनास्थल पर पहुंचे पैक्स अध्यक्ष रामनाथ साह, राजकुमार प्रसाद, पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, शंकर मांझी, पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र राय ने बिलखते परिजन को सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन से मांग की तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया
भूमि विवाद में वृद्ध की चाकू गोदकर हत्या
विज्ञापन