परवेज अख्तर/ सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्याल के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज में स्नातक पार्ट थ्री सत्र सत्र 2014-17 के परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर तक भरे जाएंगे। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. अजय कुमार पंडित ने बताया कि स्नातक पार्ट थ्री सत्र सत्र 2014-17 के प्रतिष्ठा/सामान्य/व्यवसायिक परीक्षा के परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय के परीक्षा विभाग में निर्धारित शुल्क के साथ 30 नवंबर तक जमा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा शुल्क के मद में प्रतिष्ठा हेतु 490 रुपए एवं सामान्य के लिए 465 रुपए निर्धारित किए गए हैं। प्राचार्य ने बताया कि छात्र परीक्षा फॉर्म के साथ प्रथम व द्वितीय खंड के अंक पत्र, प्रवेश पत्र एवं विश्वविद्यालय पंजीयन प्रमाणपत्र की छायाप्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अनिवार्य है। वहीं दूसरी ओर नगर के विद्याभवन महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2014-17 के परीक्षा फॉर्म भरने में निर्धारित से अधिक शुल्क लेने का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने लगाया है। इसकी सूचना उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को भी दे दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बताया कि पार्ट थ्री के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा जारी ज्ञापांक सी/2589 के आलोक में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 490 रुपए निर्धारित किए गए हैं, जबकि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इसके एवज में 600 रुपए वसूला जा रहा है। मामले में विद्याभवन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या कुसुम कुमारी ने बताया कि सारे आरोप निराधार हैं। विद्यार्थियों से निर्धारित शुल्क ही लिए जा रहे हैं।
30 नवंबर तक भरे जाएंगे स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म
विज्ञापन