परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में मंगलवार को सखिरी महिला विकास संस्थान द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें हजारों युवक-युवतियों ने अपनी भागीदारी के साथ खुल कर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ मंजीत कुमार, एएसपी संजय कुमार तथा प्रबंध न्यासी उर्मिला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि क्रमशः एसडीओ, एएसपी व अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। एसडीओ मंजीत कुमार ने घरेलू हिंसा, बाल विवाह तथा किशोर-किशोरियों के बीच लिंग आधारित भेदभाव परविस्तृत चर्चा कर इसे समाज के लिए कोढ़ बताया। उन्होंने कहा कि समाज को विकसित बनाने के लिए इसका विरोध सार्वजनिक रूप से होना चाहिए। उसके बाद एएसपी संजय कुमार ने इससे संबंधित अनेक विचारों के साथ-साथ कानून की जानकारी भी दी। प्रबंध न्यासी उर्मिला ने कहा कि बहू अगर सास-ससुर को माता-पिता और सास, ससुर बहू को बेटी मान लें और सही आचरण करें तो घरेलू हिंसा को मिटाया जा सकता है। लिंग भेद तथा बाल विवाह को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता आवश्यक है। इस दौरान समारोह में शामिल युवक-युवतियों ने भी खुलकर अपने विचार व्यक्त किया। समारोह को संबोधित करने वालों में पूर्व डीएसपी प्रभुनाथ उपाध्याय, कृषि पदाधिकारी सूर्यकुमार राम, मुखिया मुकेश कुमार सुमन, संदेश महतो,सरपंच अनार कली, बृज किशोर राय, अली राजा, निर्मला सिंह, उमा देवी, श्रीकृष्ण साह, अनिल कुमार, अशोक कुमार,राजीव रंजन, सुबोध तिवारी, हरिमन, रंगीला आदि शामिल थे।
समाज के विकास में भेदभाव बाधक : एसडीओ
विज्ञापन