परवेज अख्तर/सिवान:- जी. बी. नगर थाना क्षेत्र तरवारा बाजार में ईदमिलादुन्नबी के जन्मदिन पर जुलूस निकालकर जन्मदिन मनाया गया। जिसमें तरवारा,पुरानी बाजार मस्जिद, सरैया, काजिटोला, उसरी, भरतपुरा, उड़ियान टोला, तरवारा मदरसा बरकटिया अनवारुल उलूम, सारंगपुर गांव से ईदमिलादुन्नबी की भव्य जुलूस निकालकर अनेको गांव होते हुए तरवारा बाजार पर पहुची और फिर वही से वापसी हो गयी। जुलूस के साथ साथ सैकड़ो के संख्या में लोग भी मौजूद रहे तथा ईदमिलादुन्नबी के जयघोष व अमर रहे के नारों से पूरे माहौल को गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर निकले जुलूस में बड़े बुजुर्गों के साथ साथ युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा बड़े ही धूम धाम से ईदमिलादुन्नबी मोहम्मद साहब के जन्मदिन को मनाया।
इस मौके पर जेडीयू के बरिष्ठ नेता अब्दुल करीम रिजवी,मोहम्मद इस्लाम,शमसाद आलम, अकबर अली,मौलाना अबुलाइस, मोहम्मद इस्लाम अंसारी,मुर्तजा अली कैसर,मौलाना हामिद राजा,मौलाना अब्दुल हमीद, गयशुदीन साई,नुरालम अंसारी, महबूब आलम, नेसार अहमद, संभु तिवारी बशिष्ठ प्रसाद मुखिया, निकेशचंद्र तिवारी, मौलाना फैयाज अहमद समेत दर्जनों लोग जुलूस में शामिल हुए। बतादे की जुलूस को देखते हुए तरवारा चौक पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार के देख रेख में सुरक्षा की पुख्ता ब्यवस्था तथा पुलिस चाक चौबंद दिखी। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की ईदमिलादुन्नबी के जन्मदिन पर निकलने वाले जुलूस को लेकर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया ताकी असामाजिक तत्वों के द्वारा जुलूस में आये लोगो के कोई नुकसान न पहुचे।
ईद मिलादुन्नबी के जन्मदिन पर निकली भव्य जुलूस व झाकिया
विज्ञापन

















