31वें प्रांतीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

0
stage

परवेज अख्तर/सिवान : सदर प्रखंड के बरहन गोपाल स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर दो दिनों से चल रहे 31वें प्रांतीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में संपूर्ण उत्तर बिहार के 26 विद्यालयों की 37 टीमों के 540 भैया-बहनों ने भाग लिया। शिशु वर्ग बालिका कबड्डी में सरस्वती शिशु मंदिर, बरवत सेना, बेतिया विजेता रहा, जबकि महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधव नगर सिवान उपविजेता रहा। शिशु वर्ग खो-खो बालिका की प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर, प्रतापटांड़ विजेता, जबकि सरस्वती शिशु मंदिर बरवत सेना बेतिया दूसरे स्थान पर रहा। शिशु वर्ग भैया कबड्डी में सरस्वती शिशु मंदिर बलहा नारायणपुर ने अपने गौरवपूर्ण प्रदर्शन के बदौलत प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि इसी वर्ग एवं विद्या में द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिरबलुही रहा शिशु वर्ग भैया खो-खो में सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज प्रथम स्थान तथा सरस्वती शिशु मंदिर प्रतापटांड़ दूसरा स्थान पर रहा। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य इन खेलों के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रभाव जागृत करना है। सब हमारे एवं हम सबके का भाव ही इस देश के प्राचीन गौरव की पूर्ण उत्थान का मूल मंत्र है। ध्वजावतरण भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह विद्यालय कोषाध्यक्ष राहुल तिवारी ने किया। पुरस्कारों की घोषणा फणींद्रनाथ झा, मंच संचालन अनिल कुमार राम तथा प्रदीप कुमार कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव सूर्यज्योति वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष सरोज सिंह, नंदलाल खदरिया, उपसभापति नगर परिषद बबलू साह, शंभूप्रसाद गुप्ता,सुनील दत्त शुक्ल आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali