परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के डीबी बाजार पर पीसीसी सड़क के उद्घाटन के दौरान एमएलसी शिवप्रसन्न यादव ने कहा कि स्थानीय लोगों ने मुझसे मांग किया था कि गांव में सड़क का निर्माण कराया जाए जिसे मैंने कराया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव, प्रत्येक मोहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा। गांवों में बिजली, सड़क, स्कूल एवं स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया कराना ही हमारा लक्ष्य है। पीसीसी सड़क का उद्घाटन गुरुवार को एमएलसी शिवप्रसन्न यादव ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत एमएलसी शिवप्रसन्न यादव के स्वैच्छिक मद से निर्मित 6 सौ फीट लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण 9 लाख 21 हजार की लागत से किया गया है। इस मौके पर र बीडीओ रीता कुमारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जब्बार हुसैन, मुखिया राजकुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया धनपत राय, कौशलेश तिवारी, शिकारी सिंह, एमएलसी के अनुमंडल प्रतिनिधि हीरालाल प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष बहादुर यादव, सरपंच कमलेश प्रसाद, विद्या प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, पशपति नाथ ठाकुर, सूर्यदेव प्रसाद, परमहंस सिंह, मुन्ना ठाकुर, मुन्ना सिंह, मुन्ना तिवारी मौजूद थे।
मुख्य सड़क से जुड़ेंगे प्रत्येक गांव : एमएलसी
विज्ञापन