परवेज अख्तर, सिवान :- जिला युवा राजद के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय पर राजद नेता एवं कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के साथ हो रहे अमानवीय दुर्व्यवहार केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश प्रकट किया। साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने इस दौरान कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार सोची-समझी साजिश के तहत हमारे लोकप्रिय नेता मो. शहाबुद्दीन को परेशान कर रही है। अगर हमारे नेता डॉ. मो. शहाबुद्दीन को पूर्व सांसद की हैसियत से दिल्ली के तिहाड़ जेल में सम्मान नहीं मिला तो केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर विधायक हरिशंकर यादव ने कहाकि मो. शहाबुद्दीन को पहले जेल में सामान्य कैदी की तरह रखा गया और बाद में एक अंधेरे वाले सेल में रखकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इस दौरान राजद नेता हमीद रजा खां उर्फ डब्ल्यू खान, मो.एहतेशामुल हक सिद्दीकी, अजय चौहान,मो. मोबीन, कृष्णा देवी, अनिल यादव, शरीफ खां, ओसिहर यादव,नंदजी राम, प्रो. लड्डन खां, मो. आसिफ अनवर, सत्येंद्र मिश्रा, लालबाबू चौधरी, कमलेश प्रसाद, संजय कुशवाहा, महफूज आलम, एकराम, ललन चौधरी, हरेंद्र सिंह पटेल, ओमप्रकाश यादव, बबलू अंसारी, सैयद इकबाल समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भूख हड़ताल पर रहे राजद कार्यकर्ता
विज्ञापन