सिवान(जीरादेई): सिवान जिले के जीरादेई प्रखंड के तितरा टोला मिश्रौली गावँ में शुक्रवार की दोपहर 11:30 बजे अचानक आग लग जाने से पुरे गावँ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की तवाही का आलम यह था की चार माकन बिलकुल जलकर राख हो गया। कटरेन और झोपडी नुमा माकन के जगह पर केवल राख का भंडार दिखाई दे रहा है। घर में अनाज,सरसों का बोझा समेत कपडा,बर्तन और पशु के लिए रखा चारा सबकुछ आग के चपेट में आ गया। रोते बिलखते बच्चे और महिलाएं को देखकर आग की विभिस्ता के सूचक है। गावँ के छबीला चौधरी,जगदीस चौधरी,सुरेश चौधरी,राजबली चौधरी का सारा घर जलकर राख ही गया है। लगभग दो लाख की सम्पति के साथ नकदी रुपये भी आग के चपेट में आ गई।
मौके पर अग्निश्यामक यंत्र और ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया,जिससे शेष गावँ आग से सुरक्षित हो पाया। इस घटना का सूचना जीरादेई प्रखंड के अंचलाधिकारी को भी दिया गया था लेकिन घटना स्थल पर नही पहुँच सके और नही उनके कोई कर्मचारी पहुचे। बाद में स्थानीय प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुँच कर शोकाकुल परिवार को ढाढ़स दिया,और हर सभव मदद का आश्वासन दिया।जबकि मैरवा थाना भी घटना स्थल पर पहुच कर नुकसान का जायज लिया।