जदयू की बैठक में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश

0
JDU baithak

परवेज अख्तर/सिवान : जिला जदयू कार्यालय पर शनिवार को मीडिया सेल की बैठक जिला संयोजक निकेश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वर्तमान समय में मीडिया की भूमिका पर चर्चा करते हुए तिवारी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। आज के परिवेश में हम घर बैठ देश-विदेश की खबर मीडिया के तहत जान लेते हैं। इसलिए मीडिया की उपयोगिता पार्टी के लिए बहुत ही अहम है। मीडिया पार्टी और जनता के बीच की कड़ी है। सरकार के हर जनोपयोगी कार्यों एवं उनके नीति व आदर्शों को सोशल, प्रिंट एवं इलेक्टॉनिक मीडिया के द्वारा जन-जन तक बहुत आसानी से पहुंचाया जा सकता है। हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विकास की अनंत तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित हैं, और आज पूरा देश उनके कार्यों की सराहना कर रहा है। बिहार का विकास मॉडल कई प्रांतों में लागू हो रहा है। जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि आप सब हमारे पार्टी के महत्वपूर्ण अंग है। आपकी जिम्मेदारी सभी प्रकोष्ठों से अधिक है। बैठक में 19 प्रखंडों में मनोनित प्रखंड संयोजकों को मनोनयन पत्र भी दिया गया। बैठक में मुर्तुजा अली कौशर, लालबाबू प्रसाद, औरंगजेब माली, अमितेश प्रताप सिंह, विपीन शर्मा, सुशिल गुप्ता,रवि सोनी, परमानंद सिंह, एकराम खान सहित सभी प्रखंडों के मनोनित संयोजक शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali