परवेज अख्तर/सिवान : शनिवार की दोपहर सारण प्रमंडल छपरा के क्षेत्रीय अपर निदेशक (आरडीडी) डॉ. अरविंद कुमार गुप्ता गुठनी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम के बेड पर बेड शीट नहीं था, नवजात बच्चों का एनसीयू रूम में प्रॉपर वे में लाइट का न होना तथा पैथोलॉजी में किसी भी तरह की जांच न होने की व्यवस्था पर लैब टेक्नीशियन बालेश्वर पासवान को फटकार लगाई। निरीक्षण के क्रम में काफी अनियमितताएं मिली जिससे वे स्वास्थ्य प्रबंधक पर भड़क गए और सुधार करने की सलाह दी। वहीं लैब टेक्नीशियन को लैब में गंदगी और रखरखाव सही नहीं होने के कारण जमकर क्लास लगाई। शनिवार को आरडीडी ने अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और सीधे चिकित्सा पदाधिकारी शब्बीर अहमद के कक्ष में गए और वहां दैनिक हाजिरी पंजी की जांच की। हाजिरी पंजी में सभी उपस्थित मिले। आरडीडी ने पीएचसी के हर कमरे का निरीक्षण किया। वे शीतकक्ष में लगे टीकाकरण से संबंधित फ्रीज के थर्मामीटर को देखा और प्रॉपर टेम्प्रेचर मेंटेन करने का आदेश दिया। इसके बाद वे लैब में जा पहुंचे जहां काफी गंदगी थी तथा रख रखाव काफी खराब देख भड़के और लैब टेक्नीशियन की क्लास लगाई। लैब से संबंधित निर्देश देते हुए प्रभारी को आदेशित दिया कि जांच में लिवर, किडनी, शुगर, हेमोग्लोविन एवं यूरिन की आवश्यक जांच सुनिश्चित करें और इसके लिए आवश्यक केमिकल्स को जिला मुख्यालय से लाएं। वहीं पीएचसी में गंदकी तथा कई तरह की तमाम अनियमितताओं को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार को फटकार लगाई तथा आदेश दिया कि बेड रूम की बेड शीट तथा सभी अनियमितताओं को शीघ्र दूर करें।
आरडीडी ने गुठनी पीएचसी का किया निरीक्षण
विज्ञापन