परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के उसुरी गांव में रविवार को ग्रामीणों ने विद्युत के जर्जर तार एवं पोल बदलने की मांग को ले प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि महाराजगंज-तरवारा फीडर में 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार और पोल खतरे का निमंत्रण दे रहा है। यह कभी भी टूटकर गिर सकता है जिससे जान माल को खतरा हो सकता है। इसके बदलने के लिए कई बार विभाग के पदाधिकारियों को आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जर्जर तार एवं पोल नहीं बदले जाने से आखिरकार ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को फुट पड़ा और हंगामा करने लगे। हंगामा करने वालों में सुरेंद्र मिश्रा, सीताराम मिश्रा, संजय मिश्रा (वार्ड), संतोष मिश्रा, उमाशंकर मिश्रा, रवींद्र मिश्रा उर्फ़ मिनर मिश्रा, अशोक मिश्रा, भृगुनाथ मिश्रा, प्रमोद ओझा, हरेराम सिंह, जगदीश ठाकुर, पंकज दुबे समेत कई लोग शामिल थे। इस संबंध में पूछ जाने पर जेई नीरज कुमार तथा विभाग के एसडीओ शकील अहमद ने बताया कि जर्जर तार एवं पोल बदलने के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रपोजल भेज दिया गया है। शीघ्र ही यह बदल दिया गया।
बिजली के जर्जर तार व पोल को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन