परवेज अख्तर, सिवान: श्री रामनवमी जुलूस के स्वागत के लिए शहर के लोगों ने भी काफी तैयारी की थी। सभी सड़कों व गलियों की आकर्षक सजावट की गई ती। ललाट पर चंदन, सिर पगड़ी, गले में चुंदरी और जुबां पर जय श्रीराम का उद्घोष। यह सब सुनकर पूरा शहर राममय हो गया था। इस वर्ष कोई झांकी तो नहीं दिखी, पर कुछ श्रद्धालु श्रीराम तथा हनुमान रूप में नजर आए। इन सब के बीच देश की आन, बान और शान तिरंगा भी लहराया। सबसे अच्छी बात तो यह रही कि इस बार जुलूस में सांप्रदायिक सद्भाव का नजारा भी देखने को मिला। शहर के कागजी मोहल्ला में वार्ड पार्षद इमरान ने मुस्लिम भाइयों के साथ जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत सहित फलों की व्यवस्था की थी। जहां जुलूस में शामिल युवाओं ने पहुंच कर अपनी प्यास भी मिटाई।
डीजे पर बज रहे राम भजन पर खूब थिरके युवा
शहर में रामनवमी के अवसर पर जुलूस के दौरान युवा वर्ग जगह-जगह डीजे पर बज रहे राम भजन पर खूब थिरकते दिखे। बीच में चौक- चौराहों पर इनकी गाड़ियां धीमी गति से चल रही थीं और ये अपनी गाड़ियों को रोक कर अपनी कला से लोगों को लुभाते रहे। हर जगह से निकलने वाले जुलूस में राम नाम के नारे और गीत से पूरा माहौल राममय बना हुआ था।