परवेज अख्तर/सिवान : पुलिस लाइन परिसर में शनिवार को जिलाधिकारी रंजिता के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर बीडीओ रमेंद्र कुमार की मौजूदगी में जिले के 17 थानों से लगभग 97 कांडों में जब्त लगभग तीन हजार लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया। विनिष्ट किए गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत तीस लाख रुपये आंकी जा रही है। शराब विनिष्ट के लिए सभी थाने के पदाधिकारी शराब लेकर आए थे। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि आदेश के बाद थानों में जब्त तीन हजार लीटर शराब पर रोलर चलाया गया। जिसकी कीमत लगभग तीस लाख की है। बता दें कि इसके पूर्व एक बार तीन करोड़ से अधिक की शराब की बोतलों पर रोलर चलाया गया था।
आरपीएफ ने एसएलआर कोच किया शराब बरामद
आरपीएफ ने ट्रेन में गश्त के दौरान डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस के एसएलआर कोच से एक बैग से 60 बोतल शराब को बरामद किया आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस खड़ी थी, तभी एएसआई अजीत कुमार मिश्रा,हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह व कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह जांच कर रहे थे, इसी क्रम में ट्रेन के एसएलआर कोच नंबर 06714 से एक बैग बरामद किया। बैग से 60 बोतल शराब बरामद हुई जिसे जब्त कर लिया गया। जिसकी कीमत दस हजार आठ सौ है।