परवेज अख्तर, तरवारा। तरवारा बाजार में कई पंचायतों से रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के बीच निकाला। जुलूस में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या कम नहीं थी। हालांकि सबसे अधिक युवा व बच्चे शामिल थे।असामाजिक तत्वों द्वारा कोई गड़बड़ी नहीं की जाए इसके लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे। वही संवेदनशील जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। श्रीराम भक्तों द्वारा रामनवमी के मौके पर भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्ति गीतों से पूरे दिन तरवारा बाजार गुंजायमान रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से आए महिला और पुरुषों की भीड़ भगवान श्रीराम की शोभायात्रा को देखने के लिए उमड़ पड़ी। युवाओं ने गेरुआ और भगवा वस्त्रों को धारण कर बाजार का अद्भुत नजारा ही बदल दिया था।शोभा यात्रा में लोगों के पहुंचने के साथ शहर में जाम लग गया। सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ लग गई। जहां कतार में लोगों की भीड़ ही नजर आ रही थी। लोगों की भीड़ एक तरफ युवा भक्ति गीतों का आनंद उठा रहे थे वही समाज सेवी संगठनों द्वारा जगह जगह पर श्रीराम भक्तों के लिए पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गई थी। वहीं प्रशासन द्वारा लगातार सड़कों पर गस्ती के साथ-साथ पुलिस की तैनाती की गई थी ताकि अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
रामनवमी की शोभायात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
विज्ञापन