परवेज़ अख्तर/सीवान : असांव थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में बाजार के व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि ठंड का मौसम आते ही घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। फिलहाल अगल-बगल के थाना के गांव में कई घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए अब हमलोग को सतर्क होकर अपनी रक्षा करनी है। बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिए हम सभी को मिलजुलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि बाजार के सभी व्यवसायी एक-एक टीम बनाकर बाजार की सभी दुकानों की देखरेख रात्रि में करेंगे। इसमें असांव पुलिस पूरी मदद करेगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि असांव थाना में जितने भी पदाधिकारी,चौकीदार, दफादार एवं अन्य पुलिसकर्मी हैं। सभी रात्रि में गश्त पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। अगर इसमें कोई भी कोताही बरती गई उन पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ललन यादव, किशोर गिरि, मंजेश कुमार यादव, प्रहलाद रौनियार, मनोज जायसवाल, मनोज कुमार यादव,टीमल यादव, जितेंद्र दुबे, अखिलेश दुबे, टुनटुन साह, पन्नालाल, विजय गुप्ता,अनिल गुप्ता, छोटू प्रसाद, पवन यादव, साधु यादव, कमलेश प्रसाद, बिरजू कुमार सहित दर्जनों बाजारवासी उपस्थित थे।
बढ़ती घटनाओं को लेकर थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों संग की बैठक
विज्ञापन