स्वास्थ्य व स्वच्छ बच्चे से राष्ट्र का निर्माण संभव : एसडीओ

0
SDO

परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के उजांय स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में शुक्रवार को स्वास्थ्य बच्चे स्वास्थ्य भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक बच्चे स्वस्थ नहीं होंगे, तब तक स्वास्थ्य भारत की कल्पना करना बेकार है। उन्होंने स्वास्थ्य रहने के कई गुर सिखाया। स्वास्थ्य रखने के लिए स्वच्छता, साफ-सफाई रखने का संकल्प बच्चों को दिलाया गया। बीडीओ रीता कुमारी ने स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रीय विद्यालय में शौचालय बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे को जीवन में आगे बढ़ने के लिए स्वास्थ्य होना पहली प्राथमिकता हैं। प्राचार्य एसएन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छ बच्चे से ही देश के विकास संभव है। प्राचार्य एसएन सिंह, आंकाक्षा जायसवाल ने संयुक्त से पुरस्कार वितरण भी किया। समारोह को शशि भूषण पांडेय, मीरा पांडेय, रीता पांडेय, मनीष कुमार, मधुरेश कुमार, सुजीत कुमार सिंह आदि ने भी संबोंधित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अभिमन्यु यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन जेएन मांझी ने किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali