परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को ले बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करना होगा। साथ ही लोगों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही नाबालिगों को वाहन न चलाने तथा परिजनों को अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में हमे भी जागरूक होने की जरूरत है। सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौत हेड एंजुरी से हो रही है, इसलिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने व हेमलेट पहनने की सख्त जरूरत है। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि इसे गंभीरता से लेते हुए लोगों को यातायात नियमों के प्रति सख्ती के साथ जागरूक करना होगा। कहा कि सड़क हादसे में मौत का प्रमुख कारण हेमलेट नहीं पहनना और यातायात नियमों का पालन नहीं करना है।
दुर्घटना से बचने के लिए वाहन चालकों को करना होगा जागरूक : गुप्तेश्वर पांडेय
विज्ञापन