हत्या के डर से सिवान में दंपती ने जहर खाया, पति की मौत

0
rota parivar

परवेज अख्तर/सिवान: एमएच नगर थाना के डिब्बी गांव में सोमवार की सुबह हत्या के डर से दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना में इलाज के क्रम में पति की मौत सदर अस्तपाल में हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए गोरखपुर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी अशोक उपाध्याय के रूप में हुई है। जबकि पत्नी सरस्वती देवी इलाजरत है। सदर अस्पताल में मौत की सूचना पाकर पहुंचे अशोक उपाध्याय का पुत्र फफक फफक कर रो रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अशोक का शव परिजनों को सौंप दिया। अशोक के पुत्र के अनुसार पट्टीदारों से उसके परिवार का भूमि विवाद पूर्व से चल रहा था, और उसके पिता काफी भयभीत थे । चिंता के कारण पिछले दो दिनों से उसके पिता घर में ही थे और किसी के पूछने पर जानकारी नहीं देने की बात कही थी। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। वहीं खबर प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की अलसुबह चार बजे सरस्वती देवी घर के बाहर उल्टी कर रही थी, आवाज सुनकर जब आसपास के लोग वहां गए तो अशोक को सड़क पर लेटा देख हैरान हो गए।khaya jahar इसके बाद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजते हुए उनके पुत्र शुभम को फोन पर सूचना दी। शुभम रविवार को अपनी फुआ के घर रफीपुर गया हुआ था। इधर स्थानीय अस्पताल में दोनों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में पहुंचने के क्रम में अशोक उपाध्याय ने दम तोड़ दिया,जबकि सरस्वती की स्थिति गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही शुभम सदर अस्पताल पहुंचा और पिता की मौत की सूचना पाकर फफक-फफक कर रोने लगा। अस्पताल में शुभम ने बताया कि उसके पिता पिछले कुछ दिनों से अक्सर घर में अपनी हत्या को लेकर आशंकित रहते थे। दो दिन पूर्व ही शुभम के पिता घर से बाहर नहीं निकले थे और वे कहां हैं किसी को इसके बारे में बताने से मना किया था। बता दें कि शुभम के पिता की दो शादियां हो चुकी हैं, पूर्व में एक पत्नी का देहांत हो चुका है। दोनों पत्नियों से अशोक को छह बच्चे हैं। पुलिस फिलहाल हर मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali