पेंशन निर्धारण को ले एसोसिएशन की बैठक

0
pention

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड कार्यालय परिसर में पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सोमवार को प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संबोधित करते हुए प्रमंडल अध्यक्ष मो. रजा हुसैन अंसारी ने कहा कि जिन पेंशनरों का बायोडाटा महालेखाकार के पास उपलब्ध था, उनका पुनरीक्षण पेंशन निर्धारण कर दिया गया है, लेकिन जिन पेंशनरों का बायोडाटा महालेखाकार के पास उपलब्ध नहीं था वह अभी पुनर्निर्धारण से वंचित है। उन्होंने कहा कि 1 जून 2016 के पूर्व के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों का 1 जनवरी 16 के प्रभाव से पेंशन पुनरीक्षण का कार्य महालेखाकार द्वारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिन पेंशनरों का पूर्ण विवरण महालेखाकार के पास उपलब्ध है, उनका पेंशन पुनरीक्षण कर महालेखाकार के वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है, लेकिन 1981 से 2006 तक पेंशनरों का बायोडाटा महालेखाकार पटना के पास अप्राप्त है। इसके अभाव में पेंशन का निर्धारण नहीं हो पा रहा है। इसके लिए ऐसे पेंशनरों को आवेदन पत्र अपने विभाग के वरीय अधिकारी के माध्यम से महा लेखाकार को भेजना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन भेजने के 15 दिनों के अंदर पेंशन का पुनर्निर्धारण कर लिया जाएगा। संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि एसोसिएशन पेंशनरों के अधिकार की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है। इसी का परिणाम है की महालेखाकार कार्यालय द्वारा पेंशनरों का पेंशन पुनर्निर्धारण हो रहा है। इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष राम नगीना चौधरी, अनुमंडल सचिव रामनाथ भगत, अताउर रहमान, पारसनाथ गुप्ता समेत कई पेंशनर्स मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali