परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह के नूरा हाता बंगला खेल के मैदान में सोमवार को सैफी फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दो मैच यूनाइटेड क्लब छपरा व मिल्की माधवापुर और पुलिस टीम छपरा व मीरगंज के बीच सोमवार को खेला गया, जिसमें यूनाइटेड क्लब छपरा ने स्टेन डेथ में मिल्की माधवापुर को एक गोल से पराजित दिया, जबकि दूसरे राउंड में मीरगंज बनाम छपरा पुलिस के बीच मैच खेला गया जिसमें छपरा पुलिस की टीम मीरगंज को एक गोल से पराजित कर दिया। आज के विजेता दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। इसके पूर्व मैच के मुख्य अतिथि राजद के पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। इस मौके पर टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य इरफान सैफी ने बताया कि 15 दिसंबर को फाइनल खेला जाएगा। इसके मुख्य निर्णायक नेयाज अहमद और सहायक निर्णायक मो. जहांगीर और मो. नईम थे। इसके सफल आयोजन में इरफान सैफी, जमाल सैफी, मो. कामरान, मो. रजा, अली अकबर, डॉ. नसीम, नदीम सैफी नजमुद्दीन, शमशेर,आलमगीर, फरीद, जलाल, लाल बाबू, इश्तेयाक, रुस्तम, लड्डू, नदीम, सदाम, गोल्डन,इम्तेयाज़, अन्नु, अरमान का सहयोग सराहनीय रहा।
छपरा ने मधवापुर व पुलिस टीम ने मीरगंज को हरा सेमीफानल में किया प्रवेश
विज्ञापन
		
  
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													