रामजानकी मूर्ति चोरी व साधु की हत्या में खाक छानती रह गई पुलिस

0
mandir

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर से मूर्ति की चोरी मामले में19वें दिन भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस मामले में पुलिस की जांच किस दिशा में है इसके बारे में पुलिस किसी को नहीं बता रही है। ज्यादा सवाल करने पर पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। देखते देखते ही इस कांड को 19 दिन हो गए। इस मामले में पुलिस की किरकिरी हुई हीं थी कि अपराधियों ने स्कूल कैंपस में एक साधु की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस आज तक इस मामले में किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं ले सकी। मामले में पुलिस ने यहां भी दावा किया कि उसे जल्द ही सफलता मिल जाएगी। इन दो मामलों के बाद जहां पुलिस अपने आप को सुदृढ़ करने के प्रयास में थी कि अपराधियों ने गंडक नहर में काम करा रहे ठेकेदार से 20 लाख की रंगदारी मांग कर पुलिस को चुनौती दी। इस मामले को पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर फाइल बंद करने का काम किया। इन घटनाओं के बाद भी स्थानीय पुलिस नहीं चेती और मामले को हल्के में आंकने का नतीजा हुआ कि ठेकेदार की सरेआम हत्या कर दी गई। ऐसे में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से जहां स्थानीय लोगों में भय का माहौल है वहीं दूसरी ओर पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी है। इधर एक भी कांड का उद्भेदन नहीं करने का नतीजा है कि अपराधियों के लिए यह क्षेत्र सेफ जोन बनने लगा है। यहां अपराधी आसानी से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। कहीं ना कहीं पुलिस की खुफिया विभाग और गश्त में कमी का फायदा अपराधी उठा रहे हैं और पुलिस इनके आगे विवश दिख रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali