परवेज अख्तर/सिवान : पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर व्यवसायियों के साथ शुक्रवार को नगर पंचायत सभाकक्ष में बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। व्यवसायियों को पॉलीथिन प्रतिबंध के दंड प्रावधानों से अवगत कराया गया। नगर पंचायत कि कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता ने व्यवसायियों से कहा कि पॉलीथिन प्रतिबंध के बाद अगर इसकी खरीद बिक्री की गई या इसका प्रयोग करते पाए गया तो कड़े दंड भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है और प्रतिबंध लागू होते ही छापेमारी की जाएगी। कोई भी व्यक्ति हाथ में पॉलीथिन लेकर भी नहीं चल सकता है। उन्होंने कहा यह प्रतिबंध 23 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इसके पूर्व अगर किसी के पास पॉलीथिन है तो उसे वे निस्तारण कर दें। उन्होंने कहा कि बेहतर तो यह होगा की कोई भी ऐसा काम न किया जाए जिससे दंड देने की नौबत आए। बताया गया कि प्लास्टिक कैरी बैग्स के उत्पादन वितरण व्यवसाय भंडारण पर पहली बार दो हजार दूसरी बार तीन हजार इसके बाद प्रत्येक बार पकड़े जाने पर पांच हजार का अर्थदंड की व्यवस्था है। वहीं प्लास्टिक कैरी बैग के वाणिज्यिक उपयोगकर्ता पर पहली बार एक हजार 500, दूसरी बार ढाई हजार और इसके बाद प्रत्येक बार दोहराए जाने पर 3500 रुपये का दंड प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पॉलीथिन के घरेलू उपयोगकर्ता पर एक सौ से पांच सौ मल्टी लेयर पैकेजिंग या प्लास्टिक शीट ऐसी ही वस्तु या प्लास्टिक शीट से बने कवर जो प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के अनुसार विनिर्मित लेवल में किए गए हो में वस्तुओं का उपयोग या विक्रय पर पहली बार 2000 दूसरी बार 3000 और इसके बाद प्रत्येक बार पाए जाने पर 5000 रुपये प्लास्टिक अपशिष्ट को खुले में जलाने पर पहली बार 2000 दूसरी बार 3000 इसके बाद पकड़े जाने पर हर बार 5000 रुपये का अर्थ दंड देना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर एवं नाला में प्लास्टिक व पालीथिन फेंकने पर भी कड़े दंड प्रावधानों का सामना करना पड़ेगा। बैठक में फुटकर एवं थोक व्यवसायी फुटपाथ दुकानदार और मुख्य पार्षद सुभावती देवी,उप मुख्य पार्षद मदन कुमार बैठा और कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।
पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर सड़कों पर लगे नारे
नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को पॉलीथिन प्रतिबंध को लेकर मुहिम तेज कर दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता, मुख्य पार्षद सुभावती देवी, उप मुख्य पार्षद मदन कुमार बैठा के नेतृत्व में सड़कों पर नारे लगाकर प्रतिबंध को शत-प्रतिशत सफल बनाने की अपील की गई। बैनर में इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर दंड के बारे में कई बातें लिखी हुई थी। थाना रोड, नई बाजार, पुरानी बाजार, मैरवा धाम समेत विभिन्न मार्गों से होकर यह जत्था गुजरा। इसमें कई वार्ड पार्षद और नगर पंचायत के कर्मी भी शामिल थे। नगर पंचायत कि कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता ने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा। शनिवार को बीआरसी में शिक्षकों के साथ बैठक कर पॉलीथिन प्रतिबंध के बारे में उनसे विद्यालय में बच्चों को बताने और बच्चों के माध्यम से यह संदेश उनके अभिभावकों तक पहुंचाने को कहा जाएगा।