किसान क्रेडिट कार्ड का शिविर आयोजित

0
kishan credit

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को किसान क्रेडिट कार्ड शिविर लगाया गया। जिसमें किसानों को कृषि ऋण से संबंधित जानकारी दी गई। लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि सभागार में बीएओ केदार राय की अध्यक्षता में किसानों को केसीसी बैंक ऋण हेतु शिविर आयोजित की गई जिसमें कई जानकारियां दी गई। इस मौके पर अशोक सिंह, राजेश्वर पांडेय, धनंजय तिवारी, अशोक राय समेत दर्जनों किसानों ने केसीसी से संबंधित बीएओ के समक्ष आवेदन दिया जिसके निष्पादन का सख्त निर्देश दिया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक संजय कुमार, बैंक मित्र धर्मेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, कृषि समन्वयक सुनील सिंह, कामता सिंह, राकेश सिंह, किसान सलाहकार सुजीत सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, संजीव कुमार, रामेश्वर राम, तकनीकी सहायक लकी कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर हसनपुरा प्रखंड के कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को किसान क्रेडिट कार्ड शिविर लगाया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसान शामिल हुए। इस दौरान सैकड़ों किसानों का कहना है कि संबंधित बैंकों द्वारा केसीसी लोन नहीं किया जा रहा है। शिविर में कृषि समन्वयक अजीत कुमार, अब्दुल कलाम अंसारी, संतोष सिंह, राजकिशोर ठाकुर, पुनीता कुमारी सहित सभी कृषि सलाहकार समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali