- सदर अनुमंडल के 29 व महाराजगंज अनुमंडल के 7 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू
- पहली पाली में साइंस संकाय की गणित, दूसरी में परीक्षार्थियों ने दी हिन्दी परीक्षा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच 36 परीक्षा केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। सीवान अनुमंडल के 29 व महाराजगंज अनुमंडल के 7 परीक्षा केन्द्र पर पहली पाली में साइंस संकाय के परीक्षार्थियों ने गणित जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों ने हिन्दी विषय की परीक्षा दी। गणित में 100 सवाल में 50 व 30 में 15 सवाल का जवाब देना था। कुल 138 प्रश्न पूछे गए थे। गणित की परीक्षा देकर बाहर निकली राजवंशी देवी केन्द्र की छात्राओं ने कहा कि ठीक-ठाक प्रश्न पूछे गए थे। वहीं डीएवी हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र की परीक्षार्थियों का कहना था कि सवाल न अधिक उलझे थे न आसान। परीक्षार्थियों को पंद्रह मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया था। परीक्षा के दौरान प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे। शहर के दारोगा राय इंटर कॉलेज का निरीक्षण करने एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा व एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय पहुंचे। इस दौरान गणित की परीक्षा में नकल कर रहे एक छात्र को निष्कासित कर दिया गया। डीईओ मिथिलेश कुमार ने डायट समेत कई अन्य परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। इधर, सीवान शहर के मॉडल परीक्षा केन्द्र डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज व राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर सिर्फ छात्राएं परीक्षा दे रहीं थीं। मॉडल परीक्षा केन्द्र की थोड़ी-बहुत सजावट भी की गई थी। हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर सघन जांच व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद छात्राओं को अंदर प्रवेश कराया जा रहा था।
मास्क लगाकर ही परीक्षा देने पहुंची थी छात्राएं
छात्राएं मास्क लगाकर ही परीक्षा देने पहुंची थी। वहीं डीएवी पीजी कॉलेज के प्रवेश द्वार पर कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र लेकर अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। कॉलेज परिसर में लाइन लगवाकर छात्रों की तलाशी ली जा रही थी। परीक्षार्थी जूता-मोजा के साथ ही चप्पल पहनकर भी परीक्षा देने पहुंचे थे। इधर, घने कोहरे व ठंड के बीच छात्र-छात्राएं निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने लगे थे। इसे लेकर केन्द्रों के आस-पास भीड़ लग गई थी। ट्रैफिक इंचार्ज शहजाद खां माइक से भीड़ हटाने को कह रहे थे।
धारा 144 लागू की गई थी परीक्षा अवधि में
पहली पाली सुबह साढ़े 9 से पौने एक बजे तक वहीं दूसरी पाली दोपहर पौने दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षा अवधि में धारा 144 लागू की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ व निष्पक्ष वातावरण में कदाचारमुक्त इंटर परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया था। नियंत्रण कक्ष से भी परीक्षा पर नजर रखी जा रही थी। परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती थी। मॉडल परीक्षा केन्द्रों पर महिला पदाधिकारी व महिला पुलिस की तैनाती देखी गई।