वेब पोर्टलों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला होगा दर्ज

0
aachar sanhita

परवेज़ अख्तर/सीवान :-जिले में हो रहे दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद कुछ वेब पोर्टल द्वारा चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के पक्ष में समाचार का कवरेज कर विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल करने के मामले को पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने गंभीरता से लेते हुए एफ आई आर दर्ज कराने का निर्णय लिया है. पुलिस अधीक्षक ने सभी समाचारों को देखने के बाद यह पाया कि सभी समाचारों का कवरेज चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है. चुनाव प्रचार थम जाने के बाद इस प्रकार के समाचारों का प्रकाशित करना एसपी ने आदर्श आचार संहिता का मामला मानते हुए संबंधित पोर्टल के रिपोर्टर, व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन तथा समाचार ग्रुप में डालने वाले लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का फैसला किया है. एसपी ने बताया कि इस मामले में जाग व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन तथा वेब पोर्टलों के संवादाता सहित समाचार वायरल करने वाले इन लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उलंघन का मामला दर्ज किया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali