सुरक्षित शनिवार को लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

0
Safe Saturday

परवेज अख्तर/सीवान-: शहर के मिशन महादेवा में अवस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यशाला के सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला व मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के बच्चों, अभिभावकों एवं समाज के लोगों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने विद्यालय आपदा प्रबंधन कार्यक्रम को वर्तमान में प्रखंड स्तर पर चार चरणों में संपादित किये जाने की बात कही। कहा कि आपदाओं के प्रति जागरूकता लाने में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार्यशाला में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रेम किशोर पाण्डेय ने आपदा के दौरान अपनाए जाने वाले विभिन्न उपायों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी जबकि प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बारे विस्तारपूर्वक बताया। वहीं प्रशिक्षक अवधेश यादव व पूनम कुमारी ने भी मॉकड्रिल के माध्यम से आपदा के दौरान रखरखाव व सीमित संसाधनों के इस्तेमाल से आपदाओं से निपटने के लिए जरूरी जानकारी दी। गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी सुश्री रंजीता के आदेशानुसार कार्यशाला में जिले के सभी 19 प्रखंडों के विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व संबंधित राज्य स्तरीय ट्रेनरों को ससमय पहुंचने का आदेश प्राप्त था। मौके पर बीईओ शमसी अहमद खां, गयासुद्दीन अंसारी, अजय सिंह, रासबिहारी दुबे, परमानंद मिश्र, अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार मिश्र, वकील साह, रविराज साथ ही राजेश कुमार, उमेश उपाध्याय, जिला के एमआईएस प्रभारी विक्रांत कुमार आदि मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]