शराब का सेवन बना दुर्घटना का कारण
परवेज अख्तर/आंदर (सिवान):- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार बाजार के समीप मंगलवार की रात करीब आठ बजे रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर उदन भवन के समीप बरातियों से भरी एक जीप और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध बताया जाता है कि सानी सोनकरा निवासी कृष्णा भगत के यहां से बरात बुधवार की रात दरौली थाना क्षेत्र के गौरी गांव जा रही थी। जीप पर दर्जन भर बराती सवार थे। इस दौरान दरौली की ओर से आ रहा एक ट्रैक्टर जीप के सामने आ गया और दोनों गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई। जीप में सवार नौ लोग घायल हो गए। इनमें दोनों वाहन के चालक भी शामिल हैं। सभी घायल सानी सोनकरा के निवासी बताए जाते हैं। घायलों में उपेंद्र भगत (35) , अजीत भगत (36), ललन ठाकुर (40), राजेंद्र भगत (45), हरिशंकर भगत (48),ब्रजेश ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर, रितेश भगत की छोटी बेटी सिमरन(10) शामिल हैं। घायलों में उपेंद्र भगत तथा अजीत भगत की स्थिति गंभीर बताई जाती है जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि घायल ट्रैक्टर चालक का नाम पता नहीं चल सका है। घटना के बाद रघुनाथपुर एवं असांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान घंटों यातायात बाधित रहा। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त जीप एवं ट्रैक्टर को मुख्य सड़क से साइड कर बाधित यातायात को बहाल कराया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर ली है।