परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में मंगलवार को आपसी विवाद को ले शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल शिक्षक राजकिशोर प्रसाद ने थाने में गांव के ही प्रभुनाथ प्रसाद उर्फ टीआइ को आरोपित किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बगौरा निवासी शिक्षक राजकिशोर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि वे सिसवन प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामगढ़ में पढ़ाने जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे प्रभुनाथ प्रसाद ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मैं बुरी तरह घायल होकर गिर गया। लोगों ने मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा इलाज के लिए पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर प्रभुनाथ प्रसाद की पत्नी पूर्णिमा देवी ने शिक्षक राजकिशोर प्रसाद के विरुद्ध थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि मुझसे सहारा इंडिया में एक लाख 20 हजार रुपए जमा कराया गया है। मांगने पर मारपीट व गाली-गलौज की
आपसी विवाद में शिक्षक संग मारपीट
विज्ञापन