परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग पर श्यामपुर पुल के पास रविवार की रात्रि एक मारुति कार में अचानक आग लग गई। जिसे लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बताया जाता है कि गाड़ी के पहिए से जलने की बदबू आ रही थी। उसके थोड़ी देर बाद मारुति में अचानक से आग लग गई और गाड़ी जलकर राख हो गई। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाला गया। मारुति गाड़ी की पहचान यूपी नंबर के रूप में की गई है। जीरादेई पुलिस ने बताया कि मारुति में आग लगने की सूचना पर हमलोग तुरंत पहुंच गए और मारुति में बैठे तीनों लोगों को किसी तरह बाहर निकाल कर आग पर काबू पाए। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मारुति में सवार तीनों सवारी को सुरक्षित गाड़ी से निकाल कर सिवान दूसरे गाड़ी से भेज दिया गया। किसी को कोई चोट या नुकसान नहीं है। उन्होंने बताया कि घायलों नाम ज्ञात नहीं है। जली हुई गाड़ी को खिंचवाकर पेट्राल पंप जीरादेई के पास खड़ा कर दिया गया, जब गाड़ी वाला आएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अचानक आग लगने से धू-धू कर जली मारुति कार
विज्ञापन