परवेज अख्तर/सिवान : गर्मी का मौसम शुरू होते हीं क्षेत्र में अगलगी की घटनाएं बढ़ने लगी है। प्रखंड के अरुआं गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग से खपड़ैलनुमा एक घर जलकर राख हो गया। घर सुदामा गिरी का था। आग की लपटों को देखकर जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते और दौड़ कर आग बुझाते तबतक पूरा घर जलकर राख हो गया। आग लगने से घर में खाने-पीने के लिए सभी समान, अनाज, बरतन, चौकी, बिछावन सहित सभी समान राख हो गए। इससे पीड़ित परिवार के सामने भोजन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। आग की लपटों को देख दौड़े ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की। आग की लपटें इतनी तेज थी कि वे लोग सुदामा गिरी के घर को तो नहीं बचा पाए, लेकिन उनके प्रयास से अगल-बगल के घरों में आग नहीं पहुंच पाया। लोगों ने काफी मेहनत कर आग को एक घर तक सीमित कर दिया। इससे कई घर जलने से बच गये, अन्यथा जलकर राख हो जाते। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह भोजन बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से खपड़ैलनुमा घर में आग लग गई। इसकी सूचना पर मुखिया जितेन्द्र कुमार पासवान ने तत्काल पीड़ित के घर पहुंच हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ युगेश दास ने हल्का कर्मचारी से क्षति का आकलन कर जांच-रिपोर्ट मांगा है। जांच-रिपोर्ट मिलने पर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जायेगा।
खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग
विज्ञापन