परवेज अख्तर/सिवान : जिले के धनौती ओपी क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ स्थित दो झोपड़ीनुमा होटल में शुक्रवार की देर रात्रि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से दुकान जलकर राख हो गई। इस कारण दुकान में रखी हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण जब तक कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर दो झोपड़ीनुमा दुकान को अपने आगोश में ले लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि फुलवरिया मोड़ स्थित धनमुन साह के झोपड़ीनुमा दुकान के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरते हुए भरथुई गांव की तरफ जाता है। उस तार में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे उड़ी चिंगारी ने धनमुन साह की झोपड़ीनुमा दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीण अभी कुछ कर पाते तब आग ने बगल में लक्ष्मी साह के झोपड़ीनुमा दुकान को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते दोनों दुकानें जल गई। इस अगलगी में करीब दोनों दुकान मिलाकर करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अंचल प्रशासन ने नहीं ली सुध ग्रामीणों एवं परिजनों की सूचना के बावजूद 12 घंटे बाद तक सदर अंचल के कोई भी कर्मी नहीं पहुंचा जिससे पीड़ितों व ग्रामीणों में अंचल प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थल पर आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना होती रहती है। सूचना देने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाता है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
शॉर्ट सर्किट से दो झोपड़ीनुमा होटल में लगी आग
विज्ञापन