परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन प्रखंड के बखरी स्थित आनंद बाग स्थित स्वामी जगन्नाथ दास महाप्रभु के समाधि स्थल पर आयोजित होने वाले प्रसिद्ध संत समागम में शामिल होने के लिए स्वामीजी के गुरु घराना सारीपट्टी (रौनक नगर) एवं स्वामीजी के जन्मस्थली रामपुर कोठी गांव से संतों एवं भक्तों का जत्था बुधवार को रवाना हुआ। बताया जाता है कि स्वामी जगन्नाथ दास महाप्रभु का जन्म भगवानपुर हाट प्रखंड के रामपुर कोठी गांव में हुआ था।
उनका सर्वाधिक समय अपने गुरु स्वामी रौनक दास महाप्रभु के सेवा में उनके साथ ग्राम सारीपट्टी में गुजरा। गुरु के आदेश पर संत जगन्नाथनाथ दास महाप्रभु बखरी में आनंद बाग परिसर में रह कर तपस्या करने लगे। बताया जाता है कि हर वर्ष सावन माह के पूर्णिमा को इस पावन धाम पर संत समागम का आयोजन होता है। स्वामी जी के शिष्य विद्या उपाध्याय ने बताया कि सावन के पूर्णिमा को बखरी एवं बसंतपंचमी को सारीपट्टी रौनक नगर में आयोजित संत समागम में शामिल होने वाला भाग्यशाली होता है। संतों जत्था साहेब बंदगी के जयकारा लगाते विभिन्न वाहनों से प्रस्थान किए।