परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी के डरैला-सोहगरा मुख्य वितरणी से शनिवार दोपहर अपहृत बालक को अपहरणकर्ताओं द्वारा छह घंटे पश्चात मुक्त किये जाने के बाद परिजनों ने यूपी के इंगुरी-रामपुर बुजुर्ग मार्ग से शनिवार रात्रि बरामद किया. परिजनों के बीच पहुंचा अपहृत बालक डरैला गांव निवासी जितेंद्र तिवारी का 16 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर नहर स्थित अपने सरसों के खेत में जा रहा था. उसी दौरान नहर पर पहुंचते ही एक सफेद स्कार्पियो आकर रुकी और उसमें सवार तीन लोग उतरे और मेरे मुंह पर अपना हाथ घुमाते हुये जबरन गाड़ी में बैठा लिया. गाड़ी में बैठने के साथ ही मैं नर्वस हो गया. जब होश आया तो गाड़ी में सवार लोगों ने मुझे मारपीट कर कपड़ा सर्च कर सुनसान जगह पर गाड़ी से उतार कर फरार हो गये. शिवम के अनुसार वह स्थान यूपी का रामपुर बुजुर्ग व नरहिया ढाला मार्ग प्रतीत हो रहा था. शिवम उसी रास्ते पर रामपुर के तरफ रात्रि नौ बजे भागे जा रहा था, तभी उसके चाचा व दिनमणि तिवारी दिखायी दिये. जिसे देख सड़क पर गिर गया. परिजन उसे उठाकर घर लेकर आये. इस घटना की जानकारी ज्योहीं क्षेत्र में पहुंची, दहशत कायम हो गया. शिवम के बरामदगी से पहले सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर गुम होने का संदेश फैला रखा था.
गुठनी के डरैला से अपहृत बालक यूपी के इंगुरी से बरामद
विज्ञापन