छपरा: जिले के तारापुर प्रखंड में डीएसपी के नेतृत्व कृषि विभाग के फार्म हाउस पर सोमवार को छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान जैसे ही टीम फार्म हाउस के तहखाने पर पहुंची। वहां रखी शराब की खेप को देख टीम की चौक गईं। एक नहीं कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब का स्टाक कृषि विभाग के इस फार्म हाउस में रखा गया था। ऐसी जानकारी मिली कि विभाग के फार्म हाउस में एक नहीं दो तहखाने थे, जिनमें सस्ते और ऊंचे दामों की अंग्रेजी शराब को अलग-अलग कर के रखा गया था।
विज्ञापन
तहखाना जमीन खोदकर बनाया गया था। तहखाने का लोहा लाट है, जिसमें नीचे उतरने के लिए बकायदा हैंडल लगे हुए हैं। दूर से देखकर कोई इन तहखानों को सीवर का मेनहोल (गटर) ही समझेगा। लेकिन जब तफ्तीश की गई, तो इसी गटरनुमा तहखाने से शराब बरामदगी हुई।

















