परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर महावीरी झंडा मेला में बुधवार की शाम रुकुंदीपुर दशानंद मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी अखिलेेेेश महाराज के नेतृत्व में पूजा शुरू। यहां 1923 से ही मेला लगने की परंपरा कायम है। इस मेले में रैनी, वैदापुर बिशुनपुरा, धनौता, भरोस कुंवर के टोला, करमोपुर आदि क्षेत्र के आधा दर्जन अखाड़े मेले में शामिल हुए। इस दौरान परंपरागत हथियार लाठी भाला से लैस जयकार के साथ युवाओं ने कला का प्रदर्शन किया। महाराजगंज के नागा बाबा अखाड़ा के सदस्य हनुमान लक्ष्मण बनकर मेले में पहुंच कर रुकुंदीपुर अखाड़ा को मौनिया बाबा मेला में आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर मुुुुखिया संंजय साह, शिवशंकर सिंह, प्रदीप तिवारी, पंकज सिंह, अमरजीत सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बीरन सिंह, मुुनमुन सिंह, टुना सिंह, चंद्रदेव सिंह, अरुण कुमार गिरि समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। मेला में गश्त के दौरान एसडीओ मंजीती कुमार,एसडीपीओ हरेश शर्मा, बीडीओ रीता कुमारी, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,अनि भगवान तिवारी, शैलेश कुमार सिंह, सअनि दिनेश शर्मा आदि मुस्तैद रहे।
दारौंदा के रुकुंदीपुर दशानंद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
विज्ञापन