परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज के पडौली टोले चनुआ गांव में विष्णु देव राय के पुत्र राजनाथ राय के झोपड़ीनुमा घर में बीती रात्रि करीब 10:00 बजे दरवाजे के आगे लगाए गए घूर की उड़ी चिंगारी से सोते वक्त अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते झोपड़ी नुमा घर में रखे कपड़ा, गहना, बर्तन एवं नगद बेडशीट करीब ₹200000 से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया भीषण आग की लपटें इतनी तेज थी कि समय पर आसपास के लोग एवं स्थानीय मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह मौके पर पहुंचकर पंपसेट एवं दमकल चलवा कर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू करवाई तब जाकर आग बुझा। इस संबंध में बेघर हुए राजनाथ राय ने लिखित आवेदन देकर ओपी थाने व अंचलाधिकारी को देते हुए सरकारी सहायता एवं गृह निर्माण की मांग किए जाने पर अंचलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी अंचल निरीक्षक इस्तेखार अहमद मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया एवं एक-एक क्विंटल अनाज एवं आपदा राहत कोष से सरकारी सहायता एवं गृह निर्माण कराने का भरोसा दिलाया मौके पर प्रेम नाथ सिंह सुरेश राय शुभ नारायण मिश्रा राजेंद्र राय आदि उपस्थित थे।
भीषण आग लगी में 2 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाहा
विज्ञापन