परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय में शनिवार की शाम गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने दो करोड़ 32 लाख 52 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस संबंध में निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि लकड़ी नबीगंज के एलओ 22 से पड़ौली तक जाने वाली पीच सड़क का शिलान्यास किया गया है। इसका पुर्ननिर्माण दो करोड़ 32 लाख 52 हजार 865 रुपये की लागत से अनुरक्षण नीति एमआर -3054 से 3.570 किलोमीटर किया जाएगा। शिलान्यास के बाद नबीगंज बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ जाएगा।
सड़क बनने से ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ अपना प्रतिनिधि चुनी है, वे उनके विश्वास पर हर संभव खरा उतरने का हर संभव प्रयासरत हैं। कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर जिला मंत्री रंजीत प्रसाद, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह, उप प्रमुख प्रेम राजन सिंह, सरपंच राजीव रंजन उर्फ राजन सिंह, ब्रजेश सिंह, कनीय अभियंता आशुतोष कुमार, संवेदक कुमार अमरेंद्र कुमार, मृत्युंजय सिंह, विजय गुप्ता, भाजपा नेता दिनेश प्रसाद गुप्ता, शंभू सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।