सिवान के दारौंदा में विदेश से आया व्यक्ति मिला संक्रमित, हड़कंप

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के गुठनी, पचरुखी, हुसैनगंज, रघुनाथपुर, आंदर, दारौंदा आदि प्रखंडों में मंगलवार को कुल 955 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें एक युवक पाॅजिटिव पाया गया, जबकि 955 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दारौंदा में 53 लोगों की जांच की गई। इस दौरान में एक युवक पाजिटिव पाया गया। जिस युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है, वह कुछ दिन पूर्व ही विदेश से घर लाैटा है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को घर में ही आइसोलेशन कर दिया गया है। इनके परिवार सहित अन्य लोगों की कोविड जांच हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उधर दारौंदा पुलिस कोड़ारी खुर्द गांव के समीप सख्ती से लोगों को मास्क का उपयोग कराने में जुटी थी। मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को कोविड वैरिएंट ओमिक्रोन से बढ़ते प्रकोप को ले लोगों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई। इसके अलावा गुठनी स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन कीट से 105 तथा आरटीपीसीआर से 25, पचरुखी में एंटीजन कीट से 105 तथा आरटीपीसीआर से 70, हुसैनगंज में एंटीजन कीट से 230 तथा आरटपीसीआर से 103, रघुनाथपुर में एंटीजन कीट से 81 तथा आरटीपीसीआर से 77 लोगों की जांच हुई। वहीं आंदर में एंटीजन कीट से 111 की जांच की गई।